विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

अब नमो ऐप पर नमो टी शर्ट, नोटबुक और स्टिकर जैसी चीजें का ऑनलाइन बाजार भी..

नमो ऐप पर अब ई-कॉमर्स कम्पनियों की तरह दैनिक उपभोग की विभिन्न वस्तुएं भी मिलने लगीं

अब नमो ऐप पर नमो टी शर्ट, नोटबुक और स्टिकर जैसी चीजें का ऑनलाइन बाजार भी..
  • टी शर्ट पर 'नमो अगेन' जैसे नारे अंकित
  • नमो टी शर्ट 199 से 299 रुपये में उपलब्ध
  • नोटबुक 99 रुपये और मग 150 रुपये में उपलब्ध
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अब नमो ऐप पर नमो मर्चेंडाइज भी उपलब्ध है. नमो ऐप पर अब ई-कॉमर्स कम्पनियों की तरह दैनिक उपभोग की विभिन्न वस्तुएं भी मिलने लगी हैं. इस ऐप पर व्यापार का सेक्शन भी जुड़ गया है.   

फिलहाल खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए नमो ऐप पर प्रोडक्ट प्रदर्शित किए गए हैं. यह प्रोडक्ट ट्रेंडी और यूथफुल डिजाइन वाले हैं. पांच प्रकार के उत्पाद फिलहाल उपलब्ध हैं. नमो टी शर्ट, नमो नोटबुक, स्टिकर, मैगनेट और मग.
टीशर्ट 199 से 299 रुपये में, नोटबुक 99 रुपये में और मग 150 रुपये में उपलब्ध हैं.  

वस्तुओं की कीमतें प्रतिस्पर्धा के अनुरूप निर्धारित की गई हैं. इसके कामकाज का तरीका ई-कॉमर्स कंपनियों के समान ही है. टी शर्ट पर 'नमो अगेन' जैसे नारे अंकित हैं. यह ऐप एंड्रॉइड पर उपलब्ध है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com