विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई।

नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च तक चलेगी और 22 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। इन 10 सीटों के लिए चुनाव आगामी 30 मार्च को होगा और उसी दिन नतीजे भी पता चल जाएंगे।

जिन 10 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है कि उनमें से विधानसभा चुनाव में 224 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) छह सदस्यों को, 80 सीट जीतने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दो को और 47 व 28 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस एक-एक सदस्य को राज्यसभा भेज पाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, राज्यसभा चुनाव, अधिसूचना, Notification
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com