विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया POK पर पीएम मोदी के बयान का स्वागत

हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया POK पर पीएम मोदी के बयान का स्वागत
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तथा बलूचिस्तान में लोगों पर हो रहे अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का शनिवार को स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने शिमला में संवाददाताओं से कहा, 'केवल कश्मीर ही नहीं, बल्कि पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) भी भारत का हिस्सा है.'

उन्होंने कहा कि तथाकथित पीओके में रहने वाले लोगों को भय के साए में रहने के लिए मजबूर किया जाता रहा है और हालात बेहद खराब हैं. वीरभद्र सिंह ने कहा, 'पड़ोसी देश को सुधारात्मक उपाय अपनाना चाहिए और किसी भी सूरत में भारतीय सरजमीं की तरफ आंख उठाकर नहीं देखना चाहिए.'

उनसे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था, 'पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) हमारा है.' उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र के दुनिया के तमाम प्रवासियों से वार्ता शुरू करनी चाहिए.

दलितों की पिटाई को लेकर गुजरात में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मरी गायों की खाल उतारना पुराना पेशा है, जिसे उस समुदाय के लोग सदियों से अंजाम देते आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें हर पेशे का सम्मान करना चाहिए और इस तरह के पेशे में शामिल सभी लोगों को सम्मान देना चाहिए.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मरी गाय व भैंसों की खाल उतारना उनका पेशा है, इसलिए ऐसे कृत्य (पिटाई) निंदनीय हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, वीरभद्र सिंह, पाकिस्तान, बलूचिस्तान, कश्मीर, नरेंद्र मोदी, पीओके, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, Kashmir, PoK, India, Virbhadra Singh, Himachal Pradesh, Pakistan, Baluchistan, Balochistan, Modi On Balochistan, Balochistan India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com