विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

ना किसी ने इस्तीफा मांगा, ना ही मैंने इस्तीफे की पेशकश की है : वीके सिंह

ना किसी ने इस्तीफा मांगा, ना ही मैंने इस्तीफे की पेशकश की है : वीके सिंह
नई दिल्ली:

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार देर शाम कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग में राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के बाद अपने ट्वीट से पैदा हुए विवाद के मद्देनजर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी और सरकार के प्रति 'पूरी तरह से प्रतिबद्ध' हैं।

अपने ट्वीट्स को लेकर मीडिया के कुछ वर्गों पर राई का पहाड़ बनाने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि अनावश्यक विवाद पैदा किया गया, वहीं कुछ लोग उनकी राष्ट्रवादी साख पर सवाल उठा रहे हैं।

जनरल वीके सिंह ने अपने आवास पर मीडिया एक बयान में कहा, 'मेरा ट्वीट मीडिया के केवल उन वर्गों की ओर निर्देशित था, जिन्होंने मेरी सरकार के इरादे पर सवाल उठाए थे और यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के रुख पर भी था। मुझे लगता है कि यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि मैं अपनी पार्टी, सरकार और खासतौर पर अपने प्रधानमंत्री के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।'

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कार्यक्रम में कश्मीरी अलगाववादियों के शरीक होने में कुछ भी नया नहीं था, क्योंकि वे ऐसा साल दर साल करते आ रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा देने की पेशकश की है, सिंह ने कहा, 'मैंने ऐसी कोई पेशकश नहीं की है। कभी-कभी कुछ लोग खुद से गढ़कर कुछ दिखाते हैं। उनसे पूछिए कि ये खबरें कहां से आईं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीके सिंह, वीके सिंह भाजपा में, General VK Singh, पाकिस्तान, पाकिस्तान दिवस, पाक उच्चायुक्त, कश्मीरी अलगाववादी, Pakistan, Pakistan Day, Pakistan Day Celebrations, Kashmiri Separatist, VK Singh