उत्तर भारत (North India Weather) में जारी शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतर भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. आज (रविवार) तड़के राजधानी दिल्ली (Delhi Rain) में भी बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई. दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी जबकि बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के केलांग में तापमान शून्य से नीचे 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी.
राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में ‘‘मध्यम'' स्तर के कोहरे के चलते दृश्यता घटकर 201 मीटर रह गई. IMD के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत पर शुरू हो गया है. पालम में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. रिज, आयानगर और लोधी रोड में बूंदाबांदी हुई है.'' पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
#WATCH I Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from near Barakhamba Road pic.twitter.com/hMjERKdvCX
— ANI (@ANI) January 3, 2021
इस बीच, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी बर्फबारी को लेकर मौसम का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. शिमला के मौसम केद्र ने तीन से पांच जनवरी और आठ जनवरी को राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही मौसम केंद्र ने पांच जनवरी के लिए मध्यम एवं ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर 'येलो' मौसम चेतावनी जारी की है, जबकि तीन से पांच जनवरी के बीच मैदानी एवं निचले पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी दी है.
Winter Health Tips: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 4 बेहतरीन चीजें!
उल्लेखनीय है कि मौसम की गंभीरता' के अनुसार रंगों के जरिए चेतावनी जारी की जाती है, जिनमें 'येलो' सबसे कम खतरनाक की श्रेणी में आती है. शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के ऊंचे इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि कुछ भागों में हल्की बारिश भी हुई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में अधिकमत तापमान में छह से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. सिंह ने बताया कि मनाली, कुफरी और डल्हौजी में अधिकतम तापमान क्रमश: 1.4, 2.6 और 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भीषण ठंड में बढ़ते प्रदूषण से बिगड़ सकती है कोरोना के मरीजों की सेहत
उधर, उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जबर्दस्त शीतलहर चली और कई क्षेत्र घने कोहरे के प्रभाव में रहे. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सुल्तानपुर में 5.2, बांदा में 5.0, बाराबंकी में 4.0 और मुज़फ़्फरनगर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में भीषण ठंड, श्रीनगर में तापमान शून्य से 5.9 डिग्री नीचे पहुंचा
राज्य में बरेली सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर बिजली और गरज के साथ बारिश की संभावना है जबकि चार और पांच जनवरी को घने कोहरे का प्रभाव रह सकता है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी मौसम सर्द बना रहा, हरियाणा के हिसार में तापमान गिरकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोनों ही राज्यों के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई. चंडीगढ़ में 0.6 मिमी, अंबाला में दो मिमी, करनाल में 2.8 मिमी, सिरसा में 0.6 मिमी, लुधियाना में 0.4 मिमी, पटियाला में 0.4 मिमी और हलवाड़ा में पांच मिमी बरसात हुई.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिसार में तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम, दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
VIDEO: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बेघरों की मदद को आगे आईं संस्थाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं