विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

पंजाब के जलते खेतों से फैलता जहर, नासा ने जारी की धुएं से ढकी उत्तर भारत की तस्वीरें

पंजाब के जलते खेतों से फैलता जहर, नासा ने जारी की धुएं से ढकी उत्तर भारत की तस्वीरें
नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस साल एक बार फिर से पंजाब और दूसरे राज्यों में किसानों की ओर से जलाई जा रही खूंटी की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर जारी की हैं।

उत्तर भारत के बड़े हिस्से पर धुएं की चादर
तस्वीर में नजर आ रहे छोटे-छोटे लाल-लाल बिंदु असल में जलते हुए खेत हैं और इनकी वजह से उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से पर जहरीले धुएं की चादर बनी हुई है। नासा की तस्वीर से जाहिर होता है कि इस साल भी पंजाब सरकार ने खूंटी को जलाने से रोकने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए।
 


दिल्ली और एनसीआर में भी बढ़ा प्रदूषण
पंजाब और आसपास जलाये जा रहे इन खेतों की वजह से दिल्ली में भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है। जानकारों की मानें तो जलते खेतों से उठने वाले इस धुएं से कैंसर तक की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, हालांकि सरकार की ओर से खूंटी न जलाने को लेकर हर साल किसानों को जागरूक भी किया जाता है, लेकिन जमीन पर सरकार की सख्ती नहीं दिखा सका।

इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ गई है। शनिवार से अब तक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में 60 से 80 प्वॉइंट्स की गिरावट आई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, जलते खेत, हवा में प्रदूषण, पंजाब में फसलें, NASA, Burning Paddy, दिल्ली-एनसीआर, Delhi-NCR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com