विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2019

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती, जानें- अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. नए दर आज से लागू हो गए हैं.

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती, जानें- अब कितने का मिलेगा सिलेंडर
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किए गए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. नई दरें आज से लागू हो गई हैं. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है. 

यह भी पढ़ें: रसोई गैस की कीमतों में कटौती, अब इतने का पड़ेगा एक सिलेंडर

कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरुआत में भी बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किए जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: रसोई गैस हुई सस्ती, जानिये अब देने होंगे कितने रुपये

उपभोक्ता को 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा. जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे.

VIDEO: बजट में उज्ज्वला योजना की जमकर तारीफ, लेकिन क्या है हकीकत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: