सत्यदेव पचौरी खादी ग्रामोद्योग के दफ्तर औचक दौरे पर पहुंचे
लखनऊ:
योगी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी द्वारा भरी महफिल में एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी को अपमानित करने का मामला सामने आया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुधवार को सत्यदेव पचौरी ने भरी महफिल में दिव्यांग सफाई कर्मचारी को अपमानित किया. मंत्री एक सफाई कर्मचारी की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि ऐसा आदमी क्या सफाई कर पाएगा. सफाई कर्मचारी से जब उसकी तनख्वाह पूछी जाती है तो वो अपनी तनख्वाह चार हजार रुपये बताता है. मंत्री जी ने कहा कि ऐसे लोगों को रखोगे तो क्या सफाई होगी.
गौरतलब है कि सफाई को लेकर औचक दौरा इन दिनों यूपी के मंत्रियों की निशानी बन गया है. यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही दिन अपने दफ्तर में सफाई का निरक्षण करते हुए सरकारी दफ्तरों में पान और गुटखे को प्रतिबंध कर दिया था.
खादी और ग्रामीण उद्योग का कार्यभार देखने वाले पचौरी बुधवार को खादी ग्रामोद्योग के दफ्तर अचानक पहुंच गए. उनके इस दौरे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हर कमरे की गंदी दीवारों की तरफ इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कुछ घबराए हुए अधिकारी भी हैं जिनसे सवाल किये जा रहे हैं.
इसी दौरान पचौरी का सामना एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी से हुई. जब बताया गया कि वह कॉन्ट्रैक्ट पर है और उसका वेतन चार हजार रुपये प्रति महीना है तो पचौरी ने कहा 'अगर आप कॉन्ट्रैक्ट पर ऐसे विक्लांग व्यक्ति को रखेंगे तो यह सफाई कैसे कर पाएगा? इसलिए इस जगह की इतनी बुरी हालत है. आप लोग स्वच्छ भारत मिशन पर कैसे काम कर पाएंगे?' पचौरी ने यह बातें इस सफाई कर्मचारी के सामने की है जो कि 1999 से इस दफ्तर में काम कर रहे हैं.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ सरकार ने खुद को दिव्यागों के प्रति संवेदनशील बताते हुए विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग जन विकास सशक्तिकरण विभाग रख दिया था. पचौरी ने अपने बयान से हाथ झाड़ लिया है और अपने गुस्से की सफाई देने की कोशिश की है. पचौरी ने मीडिया से बातचीत में कहा '245 कर्मचारियों में से 73 अनुपस्थित थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम एक काम करने की परंपरा स्थापित करना चाहते हैं. सरकारी दफ्तरों में सफाई होनी चाहिए.'
गौरतलब है कि सफाई को लेकर औचक दौरा इन दिनों यूपी के मंत्रियों की निशानी बन गया है. यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही दिन अपने दफ्तर में सफाई का निरक्षण करते हुए सरकारी दफ्तरों में पान और गुटखे को प्रतिबंध कर दिया था.
खादी और ग्रामीण उद्योग का कार्यभार देखने वाले पचौरी बुधवार को खादी ग्रामोद्योग के दफ्तर अचानक पहुंच गए. उनके इस दौरे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हर कमरे की गंदी दीवारों की तरफ इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कुछ घबराए हुए अधिकारी भी हैं जिनसे सवाल किये जा रहे हैं.
पचौरी ने सफाई कर्मचारी के सामने टिप्पणी की
इसी दौरान पचौरी का सामना एक दिव्यांग सफाई कर्मचारी से हुई. जब बताया गया कि वह कॉन्ट्रैक्ट पर है और उसका वेतन चार हजार रुपये प्रति महीना है तो पचौरी ने कहा 'अगर आप कॉन्ट्रैक्ट पर ऐसे विक्लांग व्यक्ति को रखेंगे तो यह सफाई कैसे कर पाएगा? इसलिए इस जगह की इतनी बुरी हालत है. आप लोग स्वच्छ भारत मिशन पर कैसे काम कर पाएंगे?' पचौरी ने यह बातें इस सफाई कर्मचारी के सामने की है जो कि 1999 से इस दफ्तर में काम कर रहे हैं.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ सरकार ने खुद को दिव्यागों के प्रति संवेदनशील बताते हुए विकलांग कल्याण विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग जन विकास सशक्तिकरण विभाग रख दिया था. पचौरी ने अपने बयान से हाथ झाड़ लिया है और अपने गुस्से की सफाई देने की कोशिश की है. पचौरी ने मीडिया से बातचीत में कहा '245 कर्मचारियों में से 73 अनुपस्थित थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम एक काम करने की परंपरा स्थापित करना चाहते हैं. सरकारी दफ्तरों में सफाई होनी चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं