विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2014

पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखे तो सफेद झंडे न दिखाएं सुरक्षा बल : राजनाथ

पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन जारी रखे तो सफेद झंडे न दिखाएं सुरक्षा बल : राजनाथ
फाइल फोटो
चंडीगढ़:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जोर देकर कहा कि भारत सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है पर इसे उसकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पाकिस्तान की तरफ से किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन की सूरत में 'करारा' जवाब दिया जाए।

नियंत्रण रेखा पार से फायरिंग की हालिया घटनाओं की तरफ इशारा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ को निर्देश दिया है कि अगर पाकिस्तान संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखे तो 'सफेद झंडे न दिखाते रहें।' हरियाणा के पलवल जिले में आज शाम भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, 'मैंने बीएसएफ के डीजी से अपने बल को यह निर्देश देने को कहा है कि पाकिस्तान से फायरिंग की स्थिति में करारा जवाब दिया जाए।'

गृहमंत्री ने कहा कि बीएसएफ के डीजी ने उनसे कहा था कि 'हमने 15 मौकों पर सफेद झंडे दिखाए पर पाकिस्तान बार-बार फायरिंग कर रहा है।' उन्होंने कहा, 'मैंने बीएसएफ के डीजी से कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और उल्लंघन जारी रखता है तो (बीएसफ के जवानों को) साफ आदेश दें कि अगली बार सफेद झंडे नहीं दिखाए जाएंगे बल्कि (भारत की तरफ से) फायरिंग शुरू की जाएगी।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पिछले 10 साल के शासनकाल में न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में, एक धारणा बनी कि हम एक कमजोर देश हैं। उन्होंने कहा, 'पर मोदी सरकार बनने के बाद दुनिया ने धारणा बदल ली है। अब हम कमजारे देश नहीं समझे जाते। हम कमजोर नहीं हैं। हम में करारा जवाब देने की पूरी क्षमता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पाकिस्तान, संघर्ष विराम, संघर्ष विराम उल्लंघन, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, Rajnath Singh, Pakistan, Ceasefire Violation, Pakistan Ceasefire Violations