सिद्धार्थनगर:
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि 2जी मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से केंद्र सरकार पर कोई संकट नहीं है।
जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए खुर्शीद ने कहा, ‘‘अदालत के निर्णय का सम्मान किया जाएगा और स्पेक्ट्रम निविदा की कार्यवाही फिर से कराई जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय से केंद्र सरकार को कोई संकट नहीं है और यह भी कहा कि अदालत के निर्णय के बाद चिदंबरम का प्रकरण समाप्त हो जाएगा।
इससे पूर्व पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कानून मंत्री ने सपा, बसपा और भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार को जनसामान्य की जरूरत बताया।
जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए खुर्शीद ने कहा, ‘‘अदालत के निर्णय का सम्मान किया जाएगा और स्पेक्ट्रम निविदा की कार्यवाही फिर से कराई जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्णय से केंद्र सरकार को कोई संकट नहीं है और यह भी कहा कि अदालत के निर्णय के बाद चिदंबरम का प्रकरण समाप्त हो जाएगा।
इससे पूर्व पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कानून मंत्री ने सपा, बसपा और भाजपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार को जनसामान्य की जरूरत बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं