बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बैंक अकाउंट्स की फोरंसिक ऑडिट (Forensic Audit Report) रिपोर्ट सामने आई है. मुंबई पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जून में एक्टर की मौत की छानबीन के लिए यह तय किया गया कि उनके बैंक के लेन-देन से जुड़ी जानकारियों को खंगाला जाए. लिहाजा फोरंसिक ऑडिट का जिम्मा अकाउंटिंग और एडवाइजरी फर्म ग्रांट थॉर्नटन (Grant Thornton) को दिया गया था. बैंक अकाउंट्स की डिटेल मंगलवार को मुंबई पुलिस को सौंप दी गई, इसकी पुष्टि एक शीर्ष अधिकारी ने की है.
रिया चक्रवर्ती का सनसनीखेज दावा- सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने नशे में मुझे...
रिपोर्ट में 5 साल के लेन-देन का अध्यन किया गया है, जिसके अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के खातों में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का कोई लेन-देन नहीं पाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 34 वर्षीय अभिनेता वित्तीय रूप से मजबूत थे और वह अपना और अपने स्टाफ का ख्याल रखते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज ED के साथ साझा करेगी. जो सुशांत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिग के पहलू से जांच कर रही है.
बता दें कि 25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके अनुसार रिया चक्रवर्ती, उनका परिवार तथा कुछ और लोगों ने मिलकर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाया है. पिता की शिकायत के आधार पर पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती व उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
Video: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील ने जारी किया बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं