
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राज्य के सभी 22 जिलों में एक-एक गौशाला का हो रहा है निर्माण
तीन महीने बाद कोई भी गाय सड़कों पर लावारिस हालात में नहीं घूमेगी
मवेशियों के चलते हुए हादसों में 285 से अधिक लोगों ने जान गंवायी है
पंजाब गौसेवा आयोग के चेयरमैन कीमती लाल भगत ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार आयोग की देख रेख में राज्य के सभी 22 जिलों में एक एक गौशाला का निर्माण करवा रही है. इस पर 44 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे और राज्य सरकार ने ये राशि जारी कर दी है.’’
भगत ने बताया, ‘‘सड़कों पर भटकते एक लाख छह हजार से अधिक गायों के पुनर्वास के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मैंने गौशाला के बारे में पंजाब सरकार के पास अपनी योजना रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने न केवल मुहर लगायी बल्कि इसके लिए 22 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी.’’
उन्होंने बताया, ‘‘रविवार को दोबारा मेरी मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई और गौशाला निर्माण की प्रगति रिपोर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त भी जारी कर दी. इस तरह प्रदेश के सभी 22 जिलों में औसतन दो-दो करोड़ रुपये खर्च कर गौशाला का निर्माण कार्य करवया जा रहा है. चेयरमैन ने बताया कि अगले तीन महीने में यह पूरी तरह बन कर न केवल तैयार हो जाएगी बल्कि सड़कों पर भटकती गायों को भी वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
एक अन्य सवाल पर भगत ने बताया, ‘‘गौशाला के लिए हमने राज्य सरकार से प्रत्येक जिले के लिए 25-25 एकड़ भूमि की मांग की थी. कुछ जिलों में 25 एकड़ भूमि में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है और कुछ जिलों में भूमि की अनुपलब्धता होने के कारण इसका निर्माण 15 से 25 एकड़ क्षेत्र में करवाया जा रहा है.
दरअसल, पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय विभाग ने इस साल बिजली, पेट्रोलियम पदार्थ और शराब सहित अन्य वस्तुओं पर काउ सेस लगाने का ऐलान किया था, जिसकी वसूली अब शुरू हो चुकी है और फिर भी गायें सड़कों पर घूम रही हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना रहता है. इसी बारे में पूछने पर आयोग का यह बयान आया है.
आयोग के चेयरमैन ने यह भी बताया, ‘‘बठिंडा और मोहाली में पाइलट योजना के तौर पर सेस की वसूली शुरू की जा चुकी है और जालंधर सहित अन्य जिलों में अब शुरू की गयी है. इन स्थानों से धन आने में अभी दो तीन महीने लगेंगे. इसके बाद सब ठीक हो जाएगा.’’
भगत ने कहा, ‘‘तीन महीने बाद कोई भी गाय सड़कों पर लावारिस हालात में नहीं घूमेगी. सड़कों पर घूमने वाली एक लाख छह हजार से अधिक लावारिस गायों तथा राज्य के विभिन्न इलाकों में शेल्टर में रहने वाली तकरीबन ढाई लाख से अधिक गायों को इन गौशालाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उन्होंने अनुमान के तौर पर बताया कि पिछले दो साल में सड़क पर भटकने वाले मवेशियों के चलते हुए हादसों में तकरीबन 285 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, पंजाब न्यूज, पंजाब गौसेवा आयोग, गौशाला, Punjab, Punjab News, Punjab Cow Protection, लावारिस गायें, Punjab Gausewa Commission, Stray Cows, Punjab Cow Commission