विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

आरएसएस कोई रिमोट कंट्रोल नहीं, मजबूत भारत चाहता है : मोहन भागवत

आरएसएस कोई रिमोट कंट्रोल नहीं, मजबूत भारत चाहता है : मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
वड़ोदरा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि संगठन रिमोर्ट कंट्रोल नहीं है तथा उसका लक्ष्य एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण है, जिसके मूल में हिन्दुत्व होना चाहिए.

उन्होंने वड़ोदरा में गुजरात, महाराष्ट्र एवं गोवा के आरएसएस प्रचारकों की चार-दिवसीय बैठक के समापन कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा, 'संघ का लक्ष्य एक सही नेता के साथ एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसके मूल में हिन्दुत्व हो.' भागवत ने कहा, 'समाज में हिन्दुत्व विचाराधार के आधार पर सही तरह के बदलाव लाने की आवश्यकता है.'

उन्होंने कहा कि आरएसएस समाज में सही बदलाव लाने का प्रयास करेगा, ताकि एक सही नेता के हाथों से राष्ट्र मजबूत बन सके. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

भाजपा नीत राजग सरकार को निर्देश देने के विपक्षी दलों के आरोपों की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा, 'आरएसएस कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है.' उन्होंने कहा, 'समाज में विभिन्न कारणों से संघ के बारे में कई गलत धारणाएं हैं तथा लोग संघ को तथा उसकी गतिविधियों के मूल को जाने बिना इसके बारे में बात करते रहते हैं.'

भागवत ने कहा, 'आरएसएस विश्व एवं भारत के समक्ष उपस्थित सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान एवं शांति के लिए है तथा हिन्दुत्व हिन्दुस्तान के मूल में है. यह इसकी पहचान है.' उन्होंने कहा, 'हिन्दुत्व को किसी विशेष धर्म या समुदाय की विचाराधारा के रूप में देखना गलत है. संघ में जब कोई व्यक्ति उसकी विचारधारा पर विश्वास कर प्रवेश करता है तो वह उसकी जाति या धर्म नहीं पूछता.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहन भागवत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, रिमोट कंट्रोल, भाजपा, Mohan Bhagwat, RSS, Remote Control, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com