विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

कार्टून झगड़े को लेकर मेरे लिए माफी मांगने की कोई वजह नहीं : संजय राउत

कार्टून झगड़े को लेकर मेरे लिए माफी मांगने की कोई वजह नहीं : संजय राउत
संजय राउत का फाइल फोटो
मुंबई: शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे एक कार्टून को लेकर मराठा समुदाय के एक वर्ग से कड़ी प्रतिक्रिया आने और अखबार के दफ्तर पर हमले के बाद इसके संपादक संजय राउत ने कहा कि उनके लिए माफी मांगने का कोई कारण नहीं है.

कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई को 'गैर राजनीतिक और सीधा-सादा' बताते हुए राउत ने कहा कि प्रभुदेसाई इस कार्टून के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं.

राज्यसभा सदस्य राउत ने मराठा समुदाय के शिवसेना के विधायकों द्वारा इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा देने के बारे में मीडिया रपटों से भी इनकार किया.

उन्होंने कहा, ''इस कार्टून से पार्टी की छवि को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. शिवसेना जाति में विश्वास नहीं करती और मुझे माफी मांगने का कोई कारण नहीं दिखता.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय राउत, शिवसेना, शिवसेना का मुखपत्र सामना, Sanjay Raut, Shivsena, Shivsena Mouthpiece Saamna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com