विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2019

सौरव गांगुली ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं.

सौरव गांगुली ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- राजनीति में जाने का इरादा नहीं
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने राजनीति में जानें की अटकलों को किया खारिज.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सौरव ने लगाया विराम
कहा- अमित शाह से पहली बार मिला था, इस पर बात नहीं हुई
कोलकाता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे गांगुली
कोलकाता:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बनने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष चुना जाना तय है. पत्रकारों से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि 'अभी' ऐसा नहीं होगा, क्योंकि न तो उन्होंने और न ही गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाल में हुई बैठक में इस बारे में कोई चर्चा की. अमित शाह ने शनिवार को सौरव गांगुली से मुलाकात की थी, जिससे ये अटकलें लगने लगी थी कि वह 2021 में महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में BJP उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली ने पत्रकारों से कहा, 'जब मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी से मिला था तब भी मैंने ऐसे ही राजनीतिक सवाल सुने थे.' उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार अमित शाह से मिला था. न तो मैंने इसके बारे में कोई सवाल पूछा कि बीसीसीआई में क्या होने जा रहा है और मुझे पद मिल रहा है या नहीं और न ही वहां ऐसी कोई चर्चा हुई कि 'आपको यह (बीसीसीआई अध्यक्ष पद) तभी मिलेगा अगर आप वह करने पर राजी होंगे.' इसलिए इस वक्त कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं है.'

BCCI में जय शाह को पद मिलने की खबरों पर कार्ती चिदंबरम ने कसा तंज, लिखी यह बात

बता दें कि अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव होंगे और अरुण धूमल नए कोषाध्यक्ष होंगे. धूमल वित्त राज्यमंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा था कि अगर गांगुली राजनीति में आ जाते हैं तो इससे 'राजनीति समृद्ध होगी.' उन्होंने कहा था, 'गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हुए. भाजपा के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं.'

बता दें कि इससे पहले सौरव गांगुली ने मंगलवार को उन सभी भावी अधिकारियों के साथ एक फोटो शेयर किया था जो उनकी टीम का हिस्सा होंगे. गांगुली के साथ उस फोटो में जय शाह, जयेश जॉर्ज, अरुण धूमल और महिम वर्मा हैं. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस फोटो में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस फोटो पर लिखा, "BCCI में नई टीम.. उम्मीद है कि हम साथ मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे. अनुराग ठाकुर शुक्रिया इसके लिए." 

VIDEO: BCCI अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली ने परचा किया दाखिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: