विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2015

अमित शाह ने घोषित की अपनी नई टीम, स्मृति ईरानी और हेमा मालिनी की हुई छुट्टी

नई दिल्‍ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आख़िरकार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर ही दी। इसका आकार छोटा रखा गया है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और अभिनेत्री हेमा मालिनी को इसमें जगह नहीं मिली है।

पिछली कार्यकारिणी की तुलना में महिलाओं की हिस्सेदारी बहुत कम कर दी गई है। ऐन चुनाव के वक़्त पार्टी में आए नेताओं को जगह दी गई है। वंशवाद को लेकर कांग्रेस पर हमला करने वाली बीजेपी ने नेता पुत्र-पुत्रियों को भी शामिल किया है। नई कार्यकारिणी की पहली बैठक तीन और चार अप्रैल को बैंगलुरु में होगी।

बीजेपी के संविधान में व्यवस्था है कि कार्यकारिणी की बैठक हर तीन महीनों में होनी चाहिए। कार्यकारिणी की आख़िरी बैठक पिछले साल जनवरी में दिल्ली में हुई थी। यानी अब पूरे चौदह महीनों बाद ये बैठक बुलाई गई है। अमित शाह जुलाई में अध्यक्ष बने थे और तब से उनकी टीम में ख़ाली पड़े कई पदों को भी नहीं भरा गया है।

बीजेपी संविधान में ये भी व्यवस्था है कि पदाधिकारियों में 33 फ़ीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। हालांकि कार्यकारिणी पर यह नियम लागू नहीं है मगर उसमें महिलाओं की कम हिस्सेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। कार्यकारिणी के 111 सदस्यों में सिर्फ 8 महिलाएं हैं। स्थाई और विशेष आमंत्रित सदस्यों को मिला कर कुल संख्या 178 है जिनमें सिर्फ 13 महिलाओं को शामिल किया गया है।

ऐसी महिला नेता जो पहले कार्यकारिणी में थीं मगर अब शामिल नहीं की गईं, उनकी फ़ेहरिस्त लंबी है। स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला, हेमा मालिनी, कुसुम राय, माया सिंह, पूनम आज़ाद, शाइना एनसी, पिंकी आनंद, कमला पटले, अनिता सिंह गूजर, संचिता मोहंती, सूरामा पाढी, शांता रेड्डी, सरोज कुमारी, रंजना बघेल, वीणा पांडे और सरवीन चौधरी इनमें शामिल हैं।

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में आए चौधरी वीरेंद्र सिंह, सुरेश प्रभु, राव इंद्रजीत सिंह, वी के सिंह आदि को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। वहीं बीजेपी नेताओं के रिश्तेदारों को भी जगह मिल गई है। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा कार्यकारिणी में हैं और उनके बेटे जयंत सिन्हा वित्त राज्य मंत्री हैं। मेनका गांधी और वरुण गांधी दोनों को जगह मिली है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है जबकि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह को सदस्य बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, अमित शाह, बीजेपी अध्‍यक्ष, स्‍मृति ईरानी, हेमा मालिनी, BJP, National Executive, Amit Shah, Smriti Irani, Hema Malini
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com