विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

अर्धसैनिक बलों के लिए 'वन रैंक वन पेन्शन' पर विचार नहीं : सरकार

अर्धसैनिक बलों के लिए 'वन रैंक वन पेन्शन' पर विचार नहीं : सरकार
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को माना कि रक्षा बलों में की जा रही मांग की तरह ही अर्धसैनिक बलों के लिए 'एक रैंक एक पेंशन' की मांग वाले कुछ अनुरोध उसे मिले हैं लेकिन इस संबंध में वह किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा को बताया कि अर्धसैनिक बलों के एक वर्ग की ओर से 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग संबंधी कुछ अनुरोध मिले हैं। बहरहाल, इस मामले में कोई प्रस्ताव मंत्रालय में विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि मंत्रालय को अर्धसैनिक सेवा वेतन एवं सेना के समान आकस्मिक अवकाश में वृद्धि करने के प्रस्ताव मिले हैं। इन प्रस्तावों को विचार के लिए सातवें वित्त आयोग के पास भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्धसैनिक बल, एक रैंक एक पेंशन, किरण रिजिजू, OROP, Paramilitary Forces, Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com