
चेन्नई:
मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार को मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य पर औपचारिक बयान जारी करने अथवा उनके अस्पताल में दाखिल रहने तक के लिए किसी कार्यवाहक मुख्यमंत्री का चुनाव करने का आदेश नहीं दिया जाएगा.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में दाखिल हैं. शुरुआत में उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने कहा था कि बुखार और डीहाईड्रेशन के लिए उनका उपचार किया जा रहा है, लेकिन बाद में जब उन्हें अनुमान से अधिक समय तक अस्पताल में ही रहना पड़ा, उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं, और दवाएं असर कर रही हैं, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा.
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : जयललिता की हालत स्थिर, AIIMS के डॉक्टरों की टीम सहायता के लिए चेन्नई में
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इस दौरान उनकी सेहत के बारे में जानकारी दिए जाने में काफी अंतराल आता रहा, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि मुख्यमंत्री की तबीयत बहुत खराब है, जिन्हें उनकी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) के डॉक्टर भी वहां भेज दिए गए हैं, जहां इंग्लैंड से आए फेफड़ों की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से जयललिता का इलाज कर रहे हैं.
विपक्षी दलों ने मांग की थी कि जयललिता की एक तस्वीर जारी की जाए, ताकि उनका स्वास्थ्य सही होने की पुष्टि हो सके, और यह सुनिश्चित किया जा सके वह राज्य की प्रमुख होने की स्थिति में हैं. इसके अलावा एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में पेटिशन दी थी कि सरकार को जयललिता की स्थिति स्पष्ट करने तथा अंतरिम मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने का आदेश दिया जाए. अब पहला अनुरोध जयललिता की पार्टी ने ठुकरा दिया है, और दूसरे अनुरोध को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलने अस्पताल गए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने सुझाव दया था कि रोज़ रात 8 बजे उनके स्वास्थ्य पर एक बुलेटिन जारी किया जाए.
चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता के सैकड़ों प्रशंसक लगातार जमे हुए हैं, और उनका कहना है कि वे तब तक घर नहीं लौटेंगे, जब तक उन्हें मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने का भरोसा नहीं हो जाता. इस बीच, एआईएडीएमके ने पार्टी प्रमुख की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी बात फैलाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में दाखिल हैं. शुरुआत में उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) ने कहा था कि बुखार और डीहाईड्रेशन के लिए उनका उपचार किया जा रहा है, लेकिन बाद में जब उन्हें अनुमान से अधिक समय तक अस्पताल में ही रहना पड़ा, उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर हैं, और दवाएं असर कर रही हैं, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में ही रहना होगा.
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
यह भी पढ़ें : जयललिता की हालत स्थिर, AIIMS के डॉक्टरों की टीम सहायता के लिए चेन्नई में
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
इस दौरान उनकी सेहत के बारे में जानकारी दिए जाने में काफी अंतराल आता रहा, जिससे इन अटकलों को बल मिला कि मुख्यमंत्री की तबीयत बहुत खराब है, जिन्हें उनकी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया. दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) के डॉक्टर भी वहां भेज दिए गए हैं, जहां इंग्लैंड से आए फेफड़ों की बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर पहले से जयललिता का इलाज कर रहे हैं.
विपक्षी दलों ने मांग की थी कि जयललिता की एक तस्वीर जारी की जाए, ताकि उनका स्वास्थ्य सही होने की पुष्टि हो सके, और यह सुनिश्चित किया जा सके वह राज्य की प्रमुख होने की स्थिति में हैं. इसके अलावा एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में पेटिशन दी थी कि सरकार को जयललिता की स्थिति स्पष्ट करने तथा अंतरिम मुख्यमंत्री का नाम घोषित करने का आदेश दिया जाए. अब पहला अनुरोध जयललिता की पार्टी ने ठुकरा दिया है, और दूसरे अनुरोध को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलने अस्पताल गए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने सुझाव दया था कि रोज़ रात 8 बजे उनके स्वास्थ्य पर एक बुलेटिन जारी किया जाए.
चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता के सैकड़ों प्रशंसक लगातार जमे हुए हैं, और उनका कहना है कि वे तब तक घर नहीं लौटेंगे, जब तक उन्हें मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने का भरोसा नहीं हो जाता. इस बीच, एआईएडीएमके ने पार्टी प्रमुख की सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी बात फैलाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जे जयललिता, तमिलनाडु, जयललिता अस्पताल में, जयललिता की सेहत, Jayalalithaa, Jayalalithaa Health, Jayalalithaa Hospital