विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

पठानकोट हमले और गिरफ्तार वायुसेना अधिकारी के बीच फिलहाल कोई संबंध नहीं : पुलिस

पठानकोट हमले और गिरफ्तार वायुसेना अधिकारी के बीच फिलहाल कोई संबंध नहीं : पुलिस
नई दिल्ली: पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार एक बर्खास्त वायुसेना अधिकारी से पूछताछ कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को अब तक उसके द्वारा आईएसआई समर्थित एक संदिग्ध सदस्य के साथ कथित रूप से साझा सूचनाओं और शनिवार को पठानकोट में आतंकी हमले के बीच किसी संबंध का पता नहीं चला है।

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को बर्खास्त वायुसेना अधिकारी रंजीत केके को दो और दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया, ताकि पठानकोट आतंकी हमले के संबंध में उससे पूछताछ की जा सके।

यह बर्खास्त अधिकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित रूप से गुप्त सूचनाएं साझा करने के आरोप में इसी हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने शनिवार को कई घंटों तक बर्खास्त अधिकारी से पूछताछ की, लेकिन अब तक हमें एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुद को ब्रिटेन की एक महिला पत्रकार होने का दावा करके उसे फंसाने वाली साइबर सदस्य से उसके द्वारा साझा सूचना और पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर हमले के बीच किसी तरह के संबंध का पता नहीं चला है।'

अधिकारी ने कहा, 'इस मामले में जांच जारी है और हमारी चिंताएं वाजिब हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, भटिंडा, वायुसेना, आईएसआई, पठानकोट, आतंकी हमला, IAF Official, Pathankot Terror Attack, Police, ISI Agent, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com