Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोलगेट घोटाले पर प्रदर्शन के दौरान एफआईआर दर्ज होने की वजह से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए किसी की भी गिरफ्तारी के आदेश नहीं दिए।
इस मौके पर केजरीवाल ने एक बार फिर पुलिस पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर केस दर्ज करने का आरोप लगाया।
सोमवार को ही आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर संशोधित लोकपाल विधेयक की सोमवार को आलोचना की थी और कहा कि यह ‘शक्तिविहीन’ होगा, क्योंकि सीबीआई अब भी सरकार के अंदर काम करेगी।
पश्चिमी दिल्ली में एक सार्वजनिक बैठक में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रस्तावित लोकपाल के पास ‘कोई शक्ति’ नहीं होगी क्योंकि सरकार ने इसे ‘शक्तिविहीन संस्था’ बनाया है।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार सीबीआई को स्वतंत्र नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि वह ताकत और एजेंसी को नियंत्रण में रखना चाहती है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं