विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

दिल्‍ली, मुंबई समेत 7 अहम एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगी मुहर और टैग

दिल्‍ली, मुंबई समेत 7 अहम एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगी मुहर और टैग
हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी... (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा. हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी.

इस प्रणाली में शामिल किए जाने वाले अन्य हवाईअड्डे हैं. बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद.

सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया, 'एक अप्रैल से सात हवाईअड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है. हमने समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली है, जो हमें इस यात्री हितैषी कदम उठाने में मदद कर रहा है'. सीआईएसएफ प्रमुख का कहना है कि यह 'यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा'.

सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नई प्रणाली के लिए तैयार हैं और उन्होंने स्वयं बेंगलुरू हवाईअड्डे पर इसकी तैयारियां देखीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कंगना को 'इमरजेंसी' पर अब भी राहत नहीं, बॉम्बे HC ने फैसला CBFC पर छोड़ा
दिल्‍ली, मुंबई समेत 7 अहम एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर नहीं लगेगी मुहर और टैग
जिद इधर भी, जिद उधर भी, जानिए बंगाल में ममता और हड़ताली डॉक्टरों के बीच कहां अटकी हुई है बात
Next Article
जिद इधर भी, जिद उधर भी, जानिए बंगाल में ममता और हड़ताली डॉक्टरों के बीच कहां अटकी हुई है बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com