विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

'शूर्पणखा' कटाक्ष पर रेणुका चौधरी का पलटवार, हंसने पर नहीं है कोई GST, किसी की इजाजत की जरूरत नहीं

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.

'शूर्पणखा' कटाक्ष पर रेणुका चौधरी का पलटवार, हंसने पर नहीं है कोई GST, किसी की इजाजत की जरूरत नहीं
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं
मैं पांच बार की सांसद हूं, पीएम मुझे नकारात्मक पात्र के समानांतर बताते है
उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री भूल जाते हैं कि आज महिलाएं बदल गई हैं
पणजी: संसद में अपने ऊपर हुए 'रामायण' कटाक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हंसने पर कोई जीएसटी नहीं लगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हंसने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें : ... क्या हुआ जब राज्यसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान जमकर ठहाके लगाने लगीं रेणुका चौधरी

उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ पीएम मोदी की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता दर्शाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी हंसी पर मोदी की टिप्पणी के बाद उन्हें देशभर से महिलाओं से अपार समर्थन मिला.

यह भी पढ़ें : किरेन रिजिजू ने शेयर किया 'शूर्पणखा' का VIDEO, रेणुका चौधरी ने दिया यह जवाब...

उन्होंने कहा, 'मैं पांच बार की सांसद हूं और प्रधानमंत्री मुझे नकारात्मक पात्र के समानांतर बताते हैं. लेकिन वह भूल जाते हैं कि आज महिलाएं बदल गई हैं. उन्हें मालूम है कि अपने लिए कैसे बोलें. यह महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता दर्शाता है.' उन्होंने कहा, 'यदि आप सही हैं तो यह सर्वत्र झलकता है. अब यही हो रहा है. कैसे और कब का कोई नियम नहीं है. आप हंसे.... और हंसी पर कोई जीएसटी नहीं है. पांच बार सासंद बनने के बाद हंसने के लिए मुझे किसी की इजाजत की जरुरत नहीं है.' 

VIDEO :  रणनीति : हंसी पर हंगामा है क्यों बरपा ?


रेणुका ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे लड़का या लड़की के रूप नहीं बल्कि इस देश के नागरिक के रूप में मेरी परवरिश की है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: