विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

मोबाइल रेडिएशन से सेहत पर असर का कोई सुबूत नहीं : रविशंकर प्रसाद

मोबाइल रेडिएशन से सेहत पर असर का कोई सुबूत नहीं : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि मोबाइल से होने वाले रेडिएशन को लेकर देश में कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखाई जा रही है। कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर ने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि सभी सरकारी बिल्डिंगों में मोबाइल टावर लगाए जाएं, ताकि मोबाइल कनेक्टीविटी बेहतर हो सके।

रेडिएशन के बारे में टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, बिना किसी सुबूत के मोबाइल रेडिएशन को लेकर डर फैलाया जा रहा है, जबकि WHO ने अपनी एक रिपोर्ट में इस तरह के डर को साफ तौर पर खारिज किया है।

इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने देश के 6 उच्च न्यायालयों के फैसलों का भी हवाला दिया और कहा कि एक्सपर्ट कमेटियों ने भी ये रिपोर्ट दी है कि मोबाइल रेडिएशन से स्वास्थय पर किसी तरह के प्रतिकूल असर का कोई सुबूत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविशंकर प्रसाद, मोबाइल, कॉल ड्रॉप, मोबाइल कनेक्टीविटी, मोबाइल रेडिएशन, Mobile Radiations, Ravishankar Prasad, Call Drop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com