विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2014

जेटली ने फेसबुक पर कहा, कारोबार और गरीब का पक्ष लेने में कोई विरोधाभासी नहीं है

जेटली ने फेसबुक पर कहा, कारोबार और गरीब का पक्ष लेने में कोई विरोधाभासी नहीं है
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपना कवर फोटो बदलते हुए उस पर एक नया नारा जोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि 'कारोबार का पक्ष लेने और गरीब का पक्ष लेने में कोई कोई अंतर्विरोध नहीं है।'

फेसबुक पर अपडेट किए गए फोटो में कहा 'अगर सरकार को राजस्व नहीं मिलता तो वह बुनियादी ढांचा नहीं तैयार कर पाएगी न ही गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को पैसा दे सकेगी। कारोबार का पक्ष लेकर और गरीबों का पक्ष लेकर मैं कोई अंतर्विरोधी बात नहीं कर रहा हूं, दोनों ही काम साथ-साथ होने चाहिए।'

जुलाई में बजट 2014-15 पर संसद में बहस के दौरान जेटली ने कहा था कि सरकार कर प्रणाली को सुसभ्य बनाकर, कर की दरें नीचे बनाए रख कर, सब्सिडी प्रणाली को तर्कसंगत बनाकर और बुनियादी ढांचे एवं आवास की योजना आगे बढ़ाकर कारोबारियों और गरीबों दोनों के साथ खड़ी रहना चाहती है।'

उन्होंने कहा कि कारोबार के पक्ष में रहना इस लिए जरूरी है ताकि अधिक राजस्व सृजित हो सके और सार्वजनिक खर्च बढ़ाया जा सके। इससे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के जरिए गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों को फायदा पहुंचाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, वित्तमंत्री, वित्तमंत्री अरुण जेटली, फेसबुक, गरीब, Arun Jaitley, Finance Minister, Finance Minister Arun Jaitley, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com