लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के UPDATES
- विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, समर्थन में पड़े 126 वोट जबकि विरोध में 325 वोट पड़े
- अविश्वास प्रस्ताव पर अब कराई जा रही है वोटिंग
- अब TDP दे रही है अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब
- पिछले साल एक करोड़ लोगों को रोज़गार दिया, यह आंकड़े स्वतंत्र संस्था के हैं, सरकारी नहीं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- EPF, NPF के आंकड़े नए रोज़गार के सबूत, 9 महीने में 50 लाख रोज़गार दिए : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- जब चंद्रबाबू नायडू NDA छोड़ रहे थे, मैंने उनसे कहा था, आप YSR के जाल में फंस रहे हो : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- आपने परिस्थितियों को समझे बिना आंध्र प्रदेश का विभाजन किया, इसलिए यह परेशानी आई : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हम चौकीदार भी हैं, भागीदार भी हैं, लेकिन आपकी तरह सौदागर और ठेकेदार नहीं हैं : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- हम कामगार हैं, आपकी आंख में आंख डालने की हिम्मत नहीं जुटा सकते : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- कांग्रेस ने बार-बार देश को छला है, देश पर बार-बार अस्थिरता थोपी है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
I had read a statement- "who says we don't have the numbers." Look at the arrogance. When in 1999 someone stood outside Rashtrapati Bhavan and said- we have 272 & more joining. Atal Ji's govt was destabalised and they never formed the govt: PM in Lok Sabha pic.twitter.com/u5JoSPm2Pu
— ANI (@ANI) July 20, 2018
Just because of one careless allegation in the House on Rafale, both the nations had to release statements. We should not indulge in such childish behaviour: PM Modi in Lok Sabha pic.twitter.com/gnZhZ3kI25
— ANI (@ANI) July 20, 2018
Congress has no faith in the Election Commission, Judiciary, in the RBI, in the International Agencies. They have confidence in nothing: PM Modi in Lok Sabha pic.twitter.com/gJrsWqWpZr
— ANI (@ANI) July 20, 2018
It is this Government that is bringing a scheme like Ayushman Bharat that will give best quality healthcare to the poor: PM Modi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fpJNWPmHX4
— ANI (@ANI) July 20, 2018
- मॉब लिंचिंग सिर्फ 1984 में नहीं हुई थी, वह 2002 में भी हुई : AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी
- AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, क्या आप 'कांग्रेस-मुक्त' भारत चाहते हैं, या 'मुस्लिम-दलित-मुक्त' भारत चाहते हैं...? आप आज यह वोट जीत सकते हैं, लेकिन देश की जनता आपको सबक ज़रूर सिखाएगी.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव संबंधी कार्यवाही में भाग नहीं लिया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद कमलनाथ ने कहा, "मेरे लिए मध्य प्रदेश प्राथमिकता है... 38 साल में मैंने कई अविश्वास प्रस्ताव देखे हैं..."
- दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री नौ दिन तक LG से मिलने के लिए इंतज़ार करता रहा, लेकिन नौ मिनट भी नहीं दिए गए, यह कैसा लोकतंत्र है... क्या दिल्ली को LG के डंडे से चलाओगे : आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद भगवंत मान
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपने भाषण में राम याद आए, लेकिन शंबूक याद नहीं आए : TMC नेता दिनेश त्रिवेदी
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, "अगर वे मुकरना चाहते हैं, तो मुकर जाएं, लेकिन मैं अपने बयान पर कायम हूं, (पूर्व प्रधानमंत्री) डॉ. मनमोहन सिंह मेरे साथ थे, बैठक में आनंद शर्मा भी मौजूद थे, जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने वह बात मुझसे कही थी..."
- मुझे लगता है, राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं... जिस तरह उन्होंने मोदी जी को 'जादू की झप्पी' दी, वह झप्पी नहीं, झटका था : शिवसेना नेता संजय राउत
- मोदी सरकार के आने के बाद किसानों की आत्महत्याएं बढ़ी हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- विज्ञापन ज़्यादा मिलने की वजह से मीडिया 'मोदी-मोदी' कर रहा है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- वर्ष 2014 में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का वादा किया गया था, मोदी सरकार ने अपने वादे से काफी कम MSP दिया : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- आंध्र की समस्याएं सुलझाने के लिए UPA सरकार ने एक्ट बनाया था : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- आंध्र प्रदेश के लोगों के हित में हम TDP के साथ : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- BJP की नीति है - फूट डालो, और शासन करो : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- आप (केंद्र सरकार) लोकपाल बिल पर संशोधन तक नहीं ला पाए : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- कांग्रेस ने लोकतंत्र को बचाने की कोशिश की : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- केंद्र सरकार के सिद्धांत बाबासाहेब अम्बेडकर के खिलाफ हैं : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- केंद्र सरकार समाज को तोड़ने की कोशिश कर रही है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- हमने 6,10,000 गांवों को दिया था बिजली कनेक्शन, क्या यह उपलब्धि नहीं है : लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे हैं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
- खुशी है, सरकार ने 20 AIIMS खोलने की बात कही, दिसंबर तक हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
- 10 लाख परिवारों, 50 करोड़ लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
- 4.5 करोड़ गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया, जन-धन खातों से 32 करोड़ गरीबों की बैंक तक पहुंच बनी : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
- नरेंद्र मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, CBI-ED का राजनैतिक दुरुपयोग हो रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
- BJP में 'मार्गदर्शक मंडल' से मार्गदर्शन नहीं लिया जाता, पार्टी सांसदों को डराकर रखा जा रहा है : NCP नेता तारिक अनवर
- अगर यह 'रामराज्य' है, तो 'रावण राज' क्या होगा : NCP नेता तारिक अनवर
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता तारिक अनवर ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कहा, केंद्र सरकार का नारा - सबका साथ, सबका विकास था, लेकिन न सबका साथ है, न सबका विकास है...
- मेरी हिम्मत को सराहो, मेरे हमराही बनो... मैंने इक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ... इस हकीकत को समझो : लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Meri himmat ko saraho, mere humrahi bano, maine ek shama jalayi hai hawaon ke khilaaf, is haqeeqat ko samjho: Rajnath Singh in Lok Sabha pic.twitter.com/LtLuHeCvSq
— ANI (@ANI) July 20, 2018
- अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने एक काम नहीं किया और बीजेपी के लोग भी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि खाद, बीज, सिंचाई सब महंगी हो गई.
- किसान संपन्न होगा, तो देश संपन्न होगा : समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव
- शिरोमणि अकाली दल की नेता तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को लेकर NDTV से बात करते हुए कहा, "पप्पू जी, अगर आप 'मुन्नाभाई' बनना चाहते हैं, तो मुंबई जाएं... 'पप्पी-झप्पी' की राजनीति पिक्चरों में होती है, पार्लियामेंट में नहीं... मैंने भाषण के बाद राहुल से पूछा कि आज कौन-सा नशा करके आए हो, वह मेरी बात नहीं समझे..."
- शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा, "यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है..."
- BJD नेता कलिकेश सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा, "राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे... उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है... पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो..."
- फ्रांस के साथ गोपनीयता का समझौता वर्ष 2008 में, यानी UPA सरकार के सत्ता में रहते हस्ताक्षरित हुआ था और समझौते के अंतर्गत राफेल डील भी शामिल थी : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
- हम सभी लोकसभा में राहुल गांधी के प्रचारित किए गए झूठों के गवाह हैं... उनके पास कैसा भी कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नकारात्मक राजनैतिक प्रचार भर है, और उसकी कीमत वह अब तक लड़े हर चुनाव में चुकाते आ रहे हैं : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया, "सीक्रेसी पैक्ट पर UPA के काल में कांग्रेस पार्टी के नेता तथा रक्षामंत्री एके एंटनी ने दस्तखत किए थे..."
- राहुल गांधी ने सदन में आंख भी मारी-
#WATCH Rahul Gandhi winked after hugging PM Narendra Modi in Lok Sabha earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/206d6avU07
— ANI (@ANI) July 20, 2018
#WATCH Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fTgyjE2LTt
— ANI (@ANI) July 20, 2018
- महिलाओं पर अत्याचार, गैंगरेप हो रहे हैं, लोगों का मारा-पीटा जा रहा है, इस पर पीएम मोदी चुप हैं: राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को मारा पीटा जा रहा है और पीएम मोदी चुप हैं
- राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ जब देश की महिलाओं की रक्षा नहीं हो पा रही और पीएम मोदी इस पर एक शब्द नहीं कहते हैं.
- लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी सफाई
- हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 1.45 तक स्थगित
- मैं उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुस्कुराते हुए देख रहा हूं... लेकिन उनकी आंखों में घबराहट है, और वह मुझसे नज़रें नहीं मिला रहे हैं... मैं समझ सकता हूं... वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते, मैं यह जानता हूं, क्योंकि वह सच्चे नहीं रहे हैं : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- रक्षामंत्री ने कहा, फ्रांस के साथ राफेल सौदे को लेकर सीक्रेसी पैक्ट है... मैं खुद फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला और उनसे पूछा, तो उन्होंने साफ-साफ बताया कि ऐसा कोई समझौता नहीं है : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- हर व्यक्ति देखता और समझता है कि प्रधानमंत्री की मार्केटिंग में कितना पैसा खर्च होता है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
- चौकीदार नहीं भागीदार हैं. बड़े कारोबारियों से PM के गहरे रिश्ते हैं. कारोबारियों को करोड़ों का फ़ायदा. मुझसे आंख नहीं मिला सकते पीएम: राहुल गांधी
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, जहां भी जाते हैं रोज़गार की बात करते हैं. कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ कभी कहते हैं दुकान खोलो. रोज़गार कौन लायेगा? हिन्दुस्तान के युवाओं ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया था. अपने भाषण में प्रधानमंत्री जी ने कहा था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार दूंगा.
Discussions will start at 11 am today. Nation is concerned about the stand of Shiv Sena. Our party will make the right decision. Between 10:30 -11:00 am, party chief will himself tell the party about his decision: Sanjay Raut, Shiv Sena. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/ykh4D2PN19
— ANI (@ANI) July 20, 2018
Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं