हाफिज सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एक ओर पाकिस्तान से बातचीत पटरी पर लौटने की बात हो रही है। वहीं, दूसरी ओर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती दी है।
हाफिज सईद ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहा है 'पाकिस्तान सरकार ने सुषमा स्वराज से कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं जवाब देता हूं। मुंबई हमले को सात साल हो गए, लेकिन भारत साबित नहीं कर पाया और कयामत तक साबित भी नहीं कर पाएंगे।'
हाल ही में सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे से होकर आई हैं और दोनों देशों ने समग्र बातचीत के लिए हामी भरी है। साथ ही पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की सुनवाई में तेजी दिखाने का वादा भी किया है।
India has failed to provide any evidence of Mumbai attacks, while on the other hand Modi has confessed for worst terrorism of #1971
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD01) December 13, 2015
हाफिज सईद ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहा है 'पाकिस्तान सरकार ने सुषमा स्वराज से कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं जवाब देता हूं। मुंबई हमले को सात साल हो गए, लेकिन भारत साबित नहीं कर पाया और कयामत तक साबित भी नहीं कर पाएंगे।'
Our Gov remained Silent, but let me respond to @SushmaSwaraj - Do Listen carefully #NazariaPakistan pic.twitter.com/rFtcaqTS3T
— Hafiz Muhammad Saeed (@HafizSaeedJUD01) December 13, 2015
हाल ही में सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे से होकर आई हैं और दोनों देशों ने समग्र बातचीत के लिए हामी भरी है। साथ ही पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की सुनवाई में तेजी दिखाने का वादा भी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हाफिज सईद, पाकिस्तान, 26/11, गुनाह, भारत, हाफिज सईद का वीडियो, ट्विटर पर जारी वीडियो, सुषमा स्वराज का पाकिस्तान दौरा, Hafiz Saeed, Pakistan, India, Hafiz Saeed Video, Released Video On Twitter, Sushma Swaraj Visited Pakistan