विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

नीतीश ने कहा, पब्लिसिटी के भूखे हैं राज ठाकरे

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पब्लिसिटी के भूखे हैं और उनका लोकतंत्र से कुछ लेना-देना नहीं है।

महाराष्ट्र में रह रहे बिहार के लोगों को पिछले सप्ताह 'घुसपैठिया' बताने के राज के बयान पर नीतीश ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राज ठाकरे यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं और उनका लोकतंत्र से कुछ लेना-देना नहीं है।"

नीतीश ने इस पर हैरानी जताई कि ऐसे में जबकि महाराष्ट्र सरकार राज जैसे एक व्यक्ति पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है तो वह आतंकवाद से कैसे लड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, नीतीश कुमार, पब्लिसिटी के भूखे राज ठाकरे, Raj Tthakray