नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का किया स्वागत, कहा - 'बिहार का कल्याण करा दीजिए'

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का किया स्वागत, कहा - 'बिहार का कल्याण करा दीजिए'

नीतीश कुमार

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी को पुराने साथी और नंदकिशोर यादव प्रिय पुराने साथी कहकर संबोधित किया, इसके बाद वहां खूब तालियां बजी।

नीतीश ने संबोधन में कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार आगमन पर व्यक्तिगत तौर पर और मुख्यमंत्री के तौर पर भी स्वागत करता हूं। उन्होंने आज यहां जिन योजनाओं का उद्घाटन किया उनके लिए भी मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं।'

नीतीश ने कहा, 'जब मौजूदा प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उस समच मैंने रेल मंत्री के तौर पर उनके राज्य का कई बार दौरा किया था। उम्मीद करता हूं कि जो रेल प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं उन्हें जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।'

मुख्यमंत्री ने कहा, आईआईटी में फूड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग ये सभी विषय यहां पढ़ाए जाने चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नीतीश ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, बिहार का कल्याण करा दीजिए। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि बिहार में केंद्र सरकार की लंबित योजनाएं जल्द से जल्द पूरी होंगी।