विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

विधान परिषद चुनाव में जेडीयू की हार पर नीतीश बोले, 'जनता का नहीं, प्रतिनिधियों का चुनाव'

विधान परिषद चुनाव में जेडीयू की हार पर नीतीश बोले, 'जनता का नहीं, प्रतिनिधियों का चुनाव'
बिहार सीएम नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव में जनता दल (युनाइटेड) की हार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव जनता का नहीं बल्कि प्रतिनिधियों का चुनाव है।

चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा, 'इन चुनावों में पार्टी और उम्मीदवार ज्यादा अहम नहीं होते। इन नतीजों में कोई खास बात नहीं है, बल्कि इस प्रकार के चुनाव परिणाम ने पहले से ज्यादा अलर्ट कर दिया है।'

बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व इसे सेमीफाइनल मानने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों की तरफ से कोई प्रचार अभियान भी नहीं चलाया गया था। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि अब इस परिणाम से किसी को खुशफहमी है, तो उस पर क्या कहना? वो लोग खुशफहमी में जीने वाले लोग हैं।

उल्लेखनीय है कि विधान परिषद चुनाव की 24 सीटों में से जेडीयू के खाते में पांच सीट ही मिल सकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मैं तो हमेशा से ही... बिहार के 'सुपरकॉप' लांडे ने क्यों दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर बताई वजह
विधान परिषद चुनाव में जेडीयू की हार पर नीतीश बोले, 'जनता का नहीं, प्रतिनिधियों का चुनाव'
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Next Article
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार होने से लेकर CM पद छोड़ने तक, पढ़ें केजरीवाल के मामले में कब-कब क्या हुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com