विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

चिंता के कारण बीमार हो रहे हैं नीतीश : मांझी

चिंता के कारण बीमार हो रहे हैं नीतीश : मांझी
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो
पटना:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आजकल ज्यादा बीमार होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चिंता के कारण बीमार हो रहे हैं।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'चुनाव पूर्व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। चुनाव के बाद किसी भी राजनीतिक दल से समर्थन लेने या देने पर विचार किया जाएगा।' मांझी ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

उन्होंने कहा कि धान क्रय मामले में बिचौलिए हावी हैं जिससे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बिहार विधानसभा में मंगलवार को कुर्सी चलने और मेज पटकने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से बिहार शर्मसार हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस घटना की आशंका उन्हें थी और इसी से बचने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि उनके सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार, बिहार, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, Jitan Ram Manjhi, Nitish Kumar, Bihar