नीतीश कुमार ने प्रणब मुखर्जी द्वारा पेश आम बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे भेदभवपूर्ण करार दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2011-12 के लिए पेश आम बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे भेदभवपूर्ण करार दिया है। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आम बजट पूरे देश के समावेशी विकास को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है, बल्कि इसमें उन्हीं राज्यों का ध्यान रखा गया है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बजट में बिहार की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। संतुलित बजट का केंद्र सरकार का दावा गलत है। बिहार के प्रतिनिधियों और स्वयं उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मिलकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अतिरिक्त मदद की मांग की, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने बजट को महंगाई और क्षेत्रीय असंतुलन बढ़ाने वाला कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, बजट, भेदभावपूर्ण