विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2013

बिहार दिवस के मौके पर नीतीश ने महिलाओं को दिया खास तोहफा

पटना: बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायतों के बाद अब राज्य पुलिस और सहकारी समितियों में भी महिलाओं के लिए रिजर्वेशन का ऐलान किया है।

एक समारोह में हुई इस घोषणा के मुताबिक, प्राइमरी एग्रीकल्चर को−ऑपरेटिव सोसाइटिज में भी महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। इस फैसले के तहत बिहार पुलिस में 35 फीसदी और सहकारी समितियों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए होंगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की मौजूदा संख्या सिर्फ चार फीसदी है जबकि हर साल पुलिस में 35 हजार लोगों की बहाली होती है। इस फैसले के बाद पुलिस में महिलाओं का अनुपात सुधरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नीतीश कुमार, महिलाओं के लिए आरक्षण, Bihar, Nitish Kumar, Women Reservation