यह ख़बर 23 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार दिवस के मौके पर नीतीश ने महिलाओं को दिया खास तोहफा

खास बातें

  • बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायतों के बाद अब राज्य पुलिस और सहकारी समितियों में भी महिलाओं के लिए रिजर्वेशन का ऐलान किया है।
पटना:

बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायतों के बाद अब राज्य पुलिस और सहकारी समितियों में भी महिलाओं के लिए रिजर्वेशन का ऐलान किया है।

एक समारोह में हुई इस घोषणा के मुताबिक, प्राइमरी एग्रीकल्चर को−ऑपरेटिव सोसाइटिज में भी महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। इस फैसले के तहत बिहार पुलिस में 35 फीसदी और सहकारी समितियों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस बल में महिलाओं की मौजूदा संख्या सिर्फ चार फीसदी है जबकि हर साल पुलिस में 35 हजार लोगों की बहाली होती है। इस फैसले के बाद पुलिस में महिलाओं का अनुपात सुधरेगा।