ऑस्ट्रेलिया के रास्ते में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन का सामान एयर इंडिया की उड़ान से गायब हो गया।
सीतारमन ने शुक्रवार सुबह सिडनी में उतरने के बाद ट्वीट किया, कैर्न्स की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए मैं सिडनी में उतरी हूं। मेरे सामान का पता नहीं लग रहा रहा है। वह सप्ताहांत होने वाली वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नरों की समूह 20 की बैठक में शामिल होने कैर्न्स जा रही हैं।
एक घंटे बाद उन्होंने ट्वीट किया, कैर्न्स जा रही उड़ान में सवार हूं। लापता सूटकेस में मेरे सभी कपड़े हैं। भरोसा नहीं है कि मैं कैर्न्स में साड़ी खरीद पाऊंगी। स्थिति दुविधा वाली है। बाद में एयर इंडिया की प्रबंधक मधु माथेन ने कहा कि गायब सामान मिल गया है और यह अगले छह घंटे में कैर्न्स पहुंच जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं