
नई दिल्ली:
नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी की टीम पाकिस्तान जाएगी। दरअसल, भारत ने मुंबई पर हमले के मामले में हाफिज सईद, जरार शाह और जकीउर-रहमान-लख्वी की आवाज के नमूने मांगे हैं, लेकिन पाकिस्तान ने अब तक अनसुनी की है। एनआईए की टीम इसके लिए दोबारा मांग करेगी।
गौरतलब है कि भारत लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर-रहमान-लखवी और छह अन्य समेत 26/11 के आतंकवादी हमले के गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ इकट्ठे किए गए सबूतों की जांच के लिए जा रहा है। इन सभी के खिलाफ रावलपिंडी की अदालत में मुकदमा चल रहा है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारत यह भी जानना चाहता है कि पाकिस्तानी अदालत दोनों संप्रभु देशों के बीच द्विपक्षीय संधि स्वीकार करने के अंतरराष्ट्रीय समझौते को मानने के लिए तैयार क्यों नहीं है।
गौरतलब है कि भारत लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर-रहमान-लखवी और छह अन्य समेत 26/11 के आतंकवादी हमले के गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ इकट्ठे किए गए सबूतों की जांच के लिए जा रहा है। इन सभी के खिलाफ रावलपिंडी की अदालत में मुकदमा चल रहा है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारत यह भी जानना चाहता है कि पाकिस्तानी अदालत दोनों संप्रभु देशों के बीच द्विपक्षीय संधि स्वीकार करने के अंतरराष्ट्रीय समझौते को मानने के लिए तैयार क्यों नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं