विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

लॉकडाउन के नियम पालन करने पर पंजाब पुलिस की ओर से नवविवाहित जोड़े को मिला यह खास तोहफा...

पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक नवविवाहित दंपत्ति को पुलिसकर्मियों की ओर से अनोखा उपहार मिला है. पुलिसकर्मियों ने इस दपंत्ति के लिए एक केक का इंतजाम करवाया.

लॉकडाउन के नियम पालन करने पर पंजाब पुलिस की ओर से नवविवाहित जोड़े को मिला यह खास तोहफा...
पंजाब पुलिस ने नवविवाहित जोड़े को लॉकडाउन का पालन करने के लिए सम्मानित किया.
चंडीगढ़:

पंजाब के फगवाड़ा शहर में एक नवविवाहित दंपत्ति को पुलिसकर्मियों की ओर से अनोखा उपहार मिला है. पुलिसकर्मियों ने इस दपंत्ति के लिए एक केक का इंतजाम करवाया. केक का इंतजाम इसलिए करवाया गया क्योंकि इस नवविवाहित जोड़े ने अपने विवाह समारोह के दौरान लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह पालन किया था. विवाह समारोह में दोनों पक्षों के केवल पांच-पांच लोग शामिल हुए और बुधवार को यहां एक गुरुद्वारे में सुखविंदर सिंह धालीवाल और खुशबीर कौर विवाह बंधन में बंध गए.

विवाह के बाद जब दूल्हा-दुल्हन सतनामपुरा के समीप पहुंचे तो वे अचानक हैरान रह गए. एसएचओ ऊषा रानी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस थाने के बाहर केक तैयार रखा था. लॉकडाउन नियमों का पूरी तरह पालन करने के लिए उन्हें बधाई देने के साथ ही दोनों से केक कटवाया गया.

एसएचओ ऊषा रानी का भी हाल ही में विवाह हुआ है और वह भी हाथों में ‘चूड़ा' पहन कर ड्यूटी कर रही हैं. दूल्हे ने कहा, ‘‘ हम पूरी जिंदगी इस बात को याद रखेंगे. ''

COVID-19: भारत में कोरोना का कहर जारी : संक्रमितों का आंकड़ा 21,000 पार, पांच राज्य कोरोना फ्री

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com