विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

जल्द हाथों में होंगे 200 के नोट, वित्तमंत्रालय ने RBI को नोट जारी करने की अनुमति दी

नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है.

जल्द हाथों में होंगे 200 के नोट, वित्तमंत्रालय ने RBI को नोट जारी करने की अनुमति दी
नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है...
नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक को 200 रुपये का नोट जारी करने की अनुमति दे दी. इससे छोटे मूल्य की करेंसी नोटों से दबाव कम करने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति देती है.

नया 200 का नोट जल्द चलन में आने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि 200 का नोट छापने की प्रक्रिया शुरू होने से देश में करेंसी की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.

यह भी पढे़ं : सरकार को 30,659 करोड़ रुपये लाभांश देगा आरबीआई

पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये का नया नोट जारी किया था और साथ ही 2,000 रुपये का नोट पेश किया था.

VIDEO : तेजी से बढ़ रहा है आभासी मुद्रा 'बिटकोइन' का कारोबार
ऐसे में माना जा रहा है कि 200 रुपये का नोट आने के बाद लोगों को 2,000 रुपये की ऊंचे मूल्य की मुद्रा की वजह से जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें कम किया जा सकेगा. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 50 का नया फ्लोरेसेंट ब्लू नोट भी पेश किया है.(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com