नई दिल्ली:
रेल बजट में किराया बढ़ाने के बाद रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के ऊपर पद छोड़ने का दबाव बरकरार है और अब सूत्र बता रहे हैं कि रविवार को नए रेल मंत्री को शपथ दिलाई जाएगी।
सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रपति के भाषण पर सोमवार को जवाब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जवाब देंगे। इसके बाद मंगलवार को रेल बजट पर बहस होगी। इसी के साथ अब यूपीए सरकार यह भी प्रयास कर रही है कि यूपी से मायावती की बसपा और मुलायम सिंह की सपा दोनों का समर्थन हासिल कर ममता के इस दबाव को कुछ कम किया जाए।
इनके अलावा लेफ्ट दलों को भी साथ लाकर सरकार अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। इन सब खबरों के बीच सरकार अपनी फजीहत कराने से बचने के लिए पहले कोशिश यही कर रही है कि ममता बनर्जी को मनाया जाए और तृणमूल के साथ उसका गठबंधन जारी रहे। इस बीच तृणमूल पार्टी नेता सुदीप ने कहा है कि रेल मंत्रालय में फेरबदल संभव है।
सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रपति के भाषण पर सोमवार को जवाब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जवाब देंगे। इसके बाद मंगलवार को रेल बजट पर बहस होगी। इसी के साथ अब यूपीए सरकार यह भी प्रयास कर रही है कि यूपी से मायावती की बसपा और मुलायम सिंह की सपा दोनों का समर्थन हासिल कर ममता के इस दबाव को कुछ कम किया जाए।
इनके अलावा लेफ्ट दलों को भी साथ लाकर सरकार अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश में जुट गई है। इन सब खबरों के बीच सरकार अपनी फजीहत कराने से बचने के लिए पहले कोशिश यही कर रही है कि ममता बनर्जी को मनाया जाए और तृणमूल के साथ उसका गठबंधन जारी रहे। इस बीच तृणमूल पार्टी नेता सुदीप ने कहा है कि रेल मंत्रालय में फेरबदल संभव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
New Railway Minsiter, TMC, Congress, Dinesh Trivedi, Rail Budget, Sworn In, रेल मंत्री, तृणमूल, कांग्रेस, दिनेश त्रिवेदी, रेल बजट