
अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में ली शपथ...
नई दिल्ली:
दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल ने आज शपथ ली. राज निवास में सुबह 11 बजे उनका शपथग्रहण हुआ. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
1969 बैच के IAS अधिकारी अनिल बैजल नजीब जंग की जगह ली है. जंग ने हाल ही में निजी वजहों से इस्तीफा दे दिया था. बैजल वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे हैं. 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
कौन हैं अनिल बैजल
नौकरशाही में 37 साल का अनुभव रखने वाले अनिल बैजल इससे पहले इंडियन एयरलाइन्स के एमडी, प्रसार भारती के सीईओ और दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
1969 बैच के IAS अधिकारी अनिल बैजल नजीब जंग की जगह ली है. जंग ने हाल ही में निजी वजहों से इस्तीफा दे दिया था. बैजल वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे हैं. 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
कौन हैं अनिल बैजल
- 1969 बैच के IAS अधिकारी रहे
- वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे
- डीडीए के वाइस चेयरमैन रहे
- एयर इंडिया के CMD, प्रसार भारती के CEO रहे
- 2006 में शहरी विकास सचिव के पद से रिटायर
नौकरशाही में 37 साल का अनुभव रखने वाले अनिल बैजल इससे पहले इंडियन एयरलाइन्स के एमडी, प्रसार भारती के सीईओ और दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं