फाइल फोटो
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, लेकिन अब वह इससे पलट गई हैं। शीला ने कहा कि हेडलाइन मेरी कही बातों से अलग बनाई गई। मैंने कोई तारीफ नहीं की है। हां, वह कॉन्फिडेंट हैं, क्योंकि जीतकर आए हैं। रोज एक नया विजन लेकर आते हैं, देखते हैं कि कितना पूरा कर पाते हैं।
इससे पूर्व खबर आई थी कि शीला ने कहा कि मैंने एक विश्वास से भरा हुआ शख्स देखा, जिसके पास दूरदृष्टि है। मोदी के पास संवाद की नई भाषा है, लेकिन तारीफ के साथ शीला ने एक बड़ा परंतु जोड़ दिया था, उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि मोदी अपनी योजनाओं को कैसे अमली जामा पहनाते हैं। उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर सवालिया निशान भी खड़ा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं