
उत्सुकता के साथ विधानसभा चुनावों के परिणाम देख रहे जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी के चौंकाने वाले आगाज को लेकर रविवार को ट्विटर पर लिखा है कि उपेक्षित/नए व्यक्ति को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
उन्होंने लिखा है, "नए चेहरे और संदेश वाले शोषित और नए व्यक्ति को कभी नजरअंदाज मत करो।"
उन्होंने आगे लिखा, "वह कौन सा पूर्व मतदान सर्वे था जिसने आप को छह सीटें दी थीं। आपको अपने मतदान सर्वेक्षक को बर्खास्त करने की जरूरत है, स्पष्ट तौर पर उन्होनें अपनी प्रश्नावलियां घर पर ही भरी होंगी।"
70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के ताजा आंकाड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) 25 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30 सीटों पर आगे चल रही है।
कांग्रेस केवल 10 सीटों पर ही आगे है और तीसरे पायदान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं