नई दिल्ली:
भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा है कि उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की 9/11 के मुंबई हमले से तुलना नहीं की और उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कारगिल के शहीद सौरभ कालिया के मामले को भारत ने कभी पाकिस्तान के समक्ष नहीं उठाया। कल ही भारत ने कैप्टन कालिया के मामले को पहली बार पाकिस्तान के समक्ष उठाया था। मलिक ने कहा कि वह कैप्टन कालिया के पिता को दर्द को समझते हैं और निश्चित रूप से इस मामले पर गौर करेंगे।
पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा, हमने हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था, लेकिन हमें अपनी न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करना है। हम सईद को गिरफ्तार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए अदालत में ऐसे सबूत देने होंगे, जो टिक सके।
इससे पहले शुक्रवार को रहमान मलिक ने दिल्ली पहुंचते ही कहा कि वह पाकिस्तान के लोगों की तरफ से अमन का पैगाम लेकर भारत आए हैं। लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर दिए उनके एक बयान पर विवाद शुरू हो गया, जब रहमान मलिक ने मुंबई हमले की कड़ी में बाबरी मस्जिद को भी जोड़ दिया। आतंकवाद की निंदा करते हुए मलिक ने कहा कि वह न तो दूसरा मुंबई हमला चाहते हैं और न ही दूसरी बाबरी विध्वंस।
उन्होंने यह भी कहा कि कारगिल के शहीद सौरभ कालिया के मामले को भारत ने कभी पाकिस्तान के समक्ष नहीं उठाया। कल ही भारत ने कैप्टन कालिया के मामले को पहली बार पाकिस्तान के समक्ष उठाया था। मलिक ने कहा कि वह कैप्टन कालिया के पिता को दर्द को समझते हैं और निश्चित रूप से इस मामले पर गौर करेंगे।
पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा, हमने हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था, लेकिन हमें अपनी न्यायिक व्यवस्था का सम्मान करना है। हम सईद को गिरफ्तार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए अदालत में ऐसे सबूत देने होंगे, जो टिक सके।
इससे पहले शुक्रवार को रहमान मलिक ने दिल्ली पहुंचते ही कहा कि वह पाकिस्तान के लोगों की तरफ से अमन का पैगाम लेकर भारत आए हैं। लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर दिए उनके एक बयान पर विवाद शुरू हो गया, जब रहमान मलिक ने मुंबई हमले की कड़ी में बाबरी मस्जिद को भी जोड़ दिया। आतंकवाद की निंदा करते हुए मलिक ने कहा कि वह न तो दूसरा मुंबई हमला चाहते हैं और न ही दूसरी बाबरी विध्वंस।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रहमान मलिक, बाबरी विध्वंस, मुंबई हमला, पाकिस्तान गृहमंत्री, Rehman Malik, Babri Demolition, 26/11 Mumbai Attack