नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के लोगों ने संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
इस मुद्दे को लेकर अभियान चला रहे नेताजी के परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आरएसएस के केंद्रीय सचिव इंद्रेश कुमार से मुलाकात की।
नेताजी के परिवार के प्रवक्ता सीके बोस ने रविवार को कहा, 'हमने गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने के साथ ही 18 अगस्त, 1945 के बाद नेताजी के रहस्यमय तरीके से लापता होने की जांच कराने के लिए एक न्यायिक आयोग गठित कराने में भी आरएसएस से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।'
बोस ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया और कहा कि कुमार ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे।
नेताजी के परिवार के तमाम सदस्य, शोधकर्ता और इतिहासकार मांग कर रहे हैं कि नेताजी से संबंधित 100 से अधिक गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की जाएं। ये फाइलें कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय सहित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में पड़ी हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं