समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर:
समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह के बयान पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने कहा कि नेताजी सर्वेसर्वा हैं, जिसे चाहें पार्टी में ले लें और जिसे चाहें निकाल दें। यह उनका अधिकार है।
दो दिन पूर्व ही एक कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह उनके दिल में हैं। शनिवार को रामपुर में जब मीडियाकर्मियों ने आजम खान से मुलायम के अमर प्रेम पर सवाल किया तो आजम खान ने बड़े सधे लहजे में जवाब दिया।
आजम खान ने कहा, "दिल का मामला दिलवाले पर होता है। जिसका दिल है वही दिलवाला है। दिलवाले अपने दिल में किसे रखते हैं किसे निकालते हैं यह तो उन्हें ही तय करना है, हमें तो तय नहीं करना है। नेताजी सर्वे सर्वा हैं, जिसको चाहे ले सकते हैं। जिसको चाहें निकाल सकते हैं, उनका अधिकार है।"
एक सवाल पर आजम खान ने कहा कि हैदराबाद में कुलपति ने देर से कार्रवाई की, बेहतर होता कार्रवाई पहले की जाती। यह भी हकीकत है कि वह आत्महत्या नहीं है, किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना उतना ही बड़ा जुर्म है जितना हत्या करना।
दो दिन पूर्व ही एक कार्यक्रम में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा था कि अमर सिंह उनके दिल में हैं। शनिवार को रामपुर में जब मीडियाकर्मियों ने आजम खान से मुलायम के अमर प्रेम पर सवाल किया तो आजम खान ने बड़े सधे लहजे में जवाब दिया।
आजम खान ने कहा, "दिल का मामला दिलवाले पर होता है। जिसका दिल है वही दिलवाला है। दिलवाले अपने दिल में किसे रखते हैं किसे निकालते हैं यह तो उन्हें ही तय करना है, हमें तो तय नहीं करना है। नेताजी सर्वे सर्वा हैं, जिसको चाहे ले सकते हैं। जिसको चाहें निकाल सकते हैं, उनका अधिकार है।"
एक सवाल पर आजम खान ने कहा कि हैदराबाद में कुलपति ने देर से कार्रवाई की, बेहतर होता कार्रवाई पहले की जाती। यह भी हकीकत है कि वह आत्महत्या नहीं है, किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना उतना ही बड़ा जुर्म है जितना हत्या करना।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं