विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

गोवा में 'आतंकियों' की अफवाह फैलाने वाला नेपाली नागरिक गिरफ्तार

गोवा में 'आतंकियों' की अफवाह फैलाने वाला नेपाली नागरिक गिरफ्तार
फाइल चित्र
गोवा: गोवा में सात आतंकवादियों की घुसपैठ की झूठी खबर फैलाने वाले एक नेपाली नागरिक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। 40 वर्षीय नेपाली नागरिक फोन से पुलिस को झूठी सूचना देते वक्त नशे की हालत में था।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर गोवा) उमेश गांवकर ने एजेंसी को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को नीम बहादुर ने आधी रात 12 बजे फोन किया। गांवकर कहते हैं 'आरोपी व्यक्ति ने कहा कि सात आतंकवादी गोवा में आतंक फैलाने के मकसद से घुस आए हैं। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जब ये दोबारा चालू हुआ तो सुबह हो रही थी, हमने जगह का पता लगाया और दक्षिण गोवा के कोटालिम गांव से उसे गिरफ्तार किया।' अधिकारी ने बताया कि बहादुर के मुताबिक, वह फोन करने के दौरान नशे की हालत में था। बहादुर से पूछताछ जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, गोवा पुलिस, आंतकवादी, Goa Police, Terrorism, Goa