मुंबई: 
                                        सामाजिक सरोकार से जुड़ी एनडीटीवी के खास मुहिम कार्यक्रम More to give में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. इस कार्यक्रम के जरिए अंगदान को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. इसी मौके पर रविवार को मुबंई सहित देश के अलग अलग शहरों में ऑर्गन डोनेशन डे वॉकेथॉन का भी आयोजन हो रहा है. तस्वीरों में देखिए कौन हैं जिन्होंने इस वॉकेथॉान में हिस्सा लिया है.
 
टीवी के लोकप्रिय चेहरे मनीष पॉल ने मुंबई से इस अभियान को हरी झंडी दिखाई.
   
गीतकार, गायक और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने इस अभियान के शीर्षक गीत में अपनी आवाज़ दी है.
 
                                                                        
                                    
                                


चेन्नई से अभिनेत्री और राजनेता खुशबू इस अभियान का हिस्सा बनी हैं.
 
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
अभिनेता इरफान खान और एथलीट दीपा मलिक भी इस अभियान का हिस्सा हैं.
 
मोहाली में एनसीसी कैडेट भी इस वॉकेथॉन में हिस्सा ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मोर टू गिव अभियान, ऑर्गन डोनेशन, वॉकेथॉन, मनीष पॉल, इरफान खान, एनडीटीवी, अंगदान, More To Give Campaign, Organ Donation Drive, More To Give Walkathon, NDTV, Manish Paul, Irrfan Khan