
एनडी तिवारी ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल रहे नारायण दत्त तिवारी को ब्रेन स्ट्रोक के बाद आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने बताया कि उनके पिता बुधवार सुबह यहां अपने घर पर चाय पीते समय बेहोश हो गए थे.
पढ़ें : खुलने से पहले ही बंद हो गया बीजेपी में एनडी तिवारी का अध्याय
वहीं साकेत के मैक्स अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एनडी तिवारी की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है.
91 साल के एनडी तिवारी यूपी के तीन बार तथा एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हालांकि विवादों में घिरने के कारण उन्हें कम ही समय में राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
पढ़ें : खुलने से पहले ही बंद हो गया बीजेपी में एनडी तिवारी का अध्याय
वहीं साकेत के मैक्स अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एनडी तिवारी की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है.
91 साल के एनडी तिवारी यूपी के तीन बार तथा एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हालांकि विवादों में घिरने के कारण उन्हें कम ही समय में राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.