विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

सरकारी गार्ड की बंदूक छीन फोटो सेशन करवाया एनसीपी सांसद ने!

सरकारी गार्ड की बंदूक छीन फोटो सेशन करवाया एनसीपी सांसद ने!
मुंबई:

एनसीपी के सांसद उदयनराजे भोसले एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला सरकारी बंदूक से साथ फोटो शूट करने का है। मामले में सातारा के एसपी ने सांसद की सुरक्षा ख़त्म करने की सिफारिश की है।

सांसद उदयनराजे भोसले ने अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल की बंदूक ले कर अपना फोटो शूट करवाया।

इससे पुलिस महकमे में गंभीरता से लिया गया है। जिस के बाद स्थानीय एसपी ने जांच कर सरकार को रिपोर्ट दी कि एनसीपी सांसद की सुरक्षा खारिज हो।

उनकी सुरक्षा में एक रिवाल्वरधारी गार्ड तैनात होता है। जिस गार्ड की रिवाल्वर छीन कर सांसद ने अपनी तस्वीरें खिंचवाई उस गार्ड को सेवा में कोताही की सज़ा दी गई है। एसपी ने सिफारिश कर सम्बंधित गार्ड की दो इन्क्रीमेंट रद्द करने के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ सांसद उदयनराजे भोसले का सुरक्षा कवच ख़त्म करने की सिफारिश भी गृह विभाग को भेजे अपने जांच रिपोर्ट में की है।
एनसीपी सांसद भोसले छत्रपति शिवाजी के 17वे वंशज हैं और महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व राज्यमंत्री भी। अपने बयानों से वे इस से पहले पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को भी खारिज़ कर चुके हैं, जिस से वे विवादों में फंसे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले, सांसद का फोटो शूट, गार्ड की बंदूक, NCP MP Udaiyanraje Bhosle, NCP MP, Gun Of Guard, Photo Shoot