बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार से लेकर महाराष्ट्र में राजनीति हो रही है. अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माजिद मेमन ने इस मुद्दे पर एक बयान दिया है, जिसके बाद उनकी पार्टी को सफाई देनी पड़ी है. माजिद मेमन ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को उनकी मौत के बाद उनकी जिंदगी से कहीं ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुशांत अपनी जिंदगी में उतने मशहूर नहीं थे, जितनी मौत के बाद हो गए हैं. मीडिया में उन्हें जितनी जगह मिल रही है, उतनी तो हमारे प्रधानमंत्री या फिर अमेरिका के राष्ट्रपति को भी नहीं मिलती होगी.'
Sushant was not as famous during his lifetime as he is after his death. The space in media he is occupying nowadays is perhaps more than our PM or President of US !
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) August 12, 2020
उनके इस बयान पर विरोध उठने के बाद पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने सफाई देते हुए पार्टी को किनारे कर लिया है. उन्होंने कहा कि माजिद मेमन का बयान उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'माजिद मेमन की ओर से ट्विटर पर दी गई टिप्पणी उनकी निजी टिप्पणी है, एनसीपी की नहीं. हमारी पार्टी उनके इस बयान को किसी भी तरह बढ़ावा या समर्थन नहीं देती है. सभी लोग इस बात पर भी ध्यान दें कि वो एनसीपी के प्रवक्ता नहीं हैं.'
The statement made by Majeed Memon on twitter is his personal opinion and not of the NCP. Our party does not endorse or support his statement in any form or manner. He is not a spokesperson of the NCP which must be noted by all.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) August 12, 2020
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई के अपार्टमेंट में मिला था. मुंबई पुलिस ने कहा था कि उनकी मौत आत्महत्या करने से हुई है. इस मामले मुंबई पुलिस जांच कर रही है लेकिन चूंकि सुशांत बिहार के थे तो बिहार सरकार पर सीबीआई जांच का दबाव बन रहा था, जिसके बाद उसने इसके लिए सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से कहा गया कि केंद्र ने मामले में सीबीआई जांच को लेकर सहमति दे दी है.
Video: सुशांत सिंह राजपूत का मामला अब राजनीतिक हो गया है : NDTV से बोले बिहार के DGP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं