महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया यह बयान

महाराष्ट्र में सरकार के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के सामने कोई विकल्प नहीं है और वह जनादेश के मुताबिक विपक्ष में बैठेगी.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया यह बयान

शरद पवार

खास बातें

  • पवार ने कहा कि उनकी पार्टी के सामने कोई विकल्प नहीं है
  • पार्टी जनादेश के मुताबिक विपक्ष में बैठेगी: शरद पवार
  • हमने जनादेश को स्वीकार किया है: शरद पवार
मुंबई :

महाराष्ट्र में सरकार के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के सामने कोई विकल्प नहीं है और वह जनादेश के मुताबिक विपक्ष में बैठेगी. पवार का बयान ऐसे वक्त में आया है जब शिवसेना (Shiv Sena) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. शिवसेना सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी पर जोर दे रही है और उसने इस संबंध में भाजपा से लिखित आश्वासन मांगा है. मिली जानकारी के मुताबिक ठाकरे ने यह भी कहा है कि उनके सामने ‘और विकल्प भी खुले'हैं लेकिन उन्हें उन विकल्पों को खंगालने में दिलचस्पी नहीं है क्योंकि भाजपा और शिवसेना हिंदुत्व की विचारधारा से आपस में बंधी हैं.

राकांपा का भाजपा पर हमला, कहा- ED का पवार के खिलाफ मामला दर्ज करना एक साजिश

भाजपा हाल के विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और शिवसेना, राकांपा एवं कांग्रेस ने 288 सदस्यीय विधानसभा में क्रमश: 56, 54 और 44 सीटें जीती हैं. शिवसेना को सरकार बनाने के लिए राकांपा द्वारा समर्थन देने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘यह हमारे सामने कोई विकल्प नहीं है. लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने को कहा है. हमने उस जनादेश को स्वीकार किया है.''

Maharashtra Results: चुनाव परिणाम के बाद बोले NCP प्रमुख शरद पवार- 'रिजल्ट ने यह साबित कर दिया कि...'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने पुणे जिले के बारामती में पवार से उनके निवास पर भेंट की थी. राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और करजत-जामखेड़ से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक रोहित पवार भी इस मौके पर मौजूद थे. वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा, ‘‘ राकांपा विपक्ष में बैठेगी.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)