विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2021

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में  2 और गिरफ्तारी, गिरफ्त में इंटरनेशनल तस्कर और महिला मित्र

करण सजनानी को सुशांत ड्रग्स केस में पहले से गिरफ्तार आरोपी अनुज केशवानी को ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि राहिला को ड्रग्स कारोबार के षडयंत्र में शामिल होने और उसे संरक्षण देने का आरोप है.

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में  2 और गिरफ्तारी, गिरफ्त में इंटरनेशनल तस्कर और महिला मित्र
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में NCB ने पिछले तीन दिन में 4 नई गिरफ्तारियां की हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम ऋषिकेश पवार का है.
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एंटी-ड्रग एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने बीती रात दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मामले में अब तक कुल 34 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. ब्यूरो ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय तस्कर करण सजनानी और उसकी महिला मित्र राहिला फर्नीचवाला को 16/20 केस में गिरफ्तार किया है.

करण सजनानी को सुशांत ड्रग्स केस में पहले से गिरफ्तार आरोपी अनुज केशवानी को ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जबकि राहिला को ड्रग्स कारोबार के षडयंत्र में शामिल होने और उसे संरक्षण देने का आरोप है.

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में  NCB ने पिछले तीन दिन में 4 नई गिरफ्तारियां की हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम ऋषिकेश पवार का है. ऋषिकेश पवार अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत का पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर था और ऋषिकेश पवार पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप है. दूसरे बड़े आरोपी जपताप सिंग आनंद पर ड्रग्स से मिले पैसे पार्क करने और फायनांस करने का आरोप है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB ने की 32वीं गिरफ्तारी, ड्रग्स तस्करी की साजिश में शामिल आरोपी हिरासत में

बता दें कि मंगलवार को ही एजेंसी ने सुशांत राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार किया था. पवार की तलाश एजेंसी को काफी दिनों से थी क्योंकि उसका नाम पूछताछ में दो बार आ चुका था. एक बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच के दौरान एक आरोपी ड्रग्स सप्लायर ने ऋषिकेश पवार का नाम लिया था. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भी अपने बयान में ऋषिकेश का नाम लिया था. पवार पर आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने में उसका हाथ था.

NCB को बड़ी कामयाबी, छह देशों से जुड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com